Pages

08 January 2022

Remedies for solving health problems

General Heart Disease Indications as per Kundli:

    Planet Moon is weak and the planet Sun is placed in a malefic house.
    The presence of malefic planets is affecting the fourth house.
    When there is a combination of Saturn and Sun in the 6th, 8th, and 12th house.
    When the planet Moon is sitting with Rahu in the seventh house.
    When there is a combination of sun and moon in the seventh house.
    The planet Sun gets the malefic perspective of Saturn.
    When the 5th lord is placed in the 8th house.
    The Sun falling in the star-constellation (Nakshatra) of Ketu.
    When the planets Sun and Saturn exchange their signs.
    There is a combination of Mars and Venus in the horoscope of the people belonging to Leo Zodiac Sign

 

 These heart diseases not only affect the functioning of a heart and the person who is suffering from the disease but it also affects loved ones of the person who is suffering from these ailments. It is recommended that in case you have any heart- related ailments you must consult your doctor first. These suggested remedies can be followed as precautionary measures or in addition to routine medical care. These remedies will probably help you in curing your heart problems but for faster results.
Remedies for solving health problems, according to Kundli prediction:

    During sunrise, chanting of the Gayatri Mantra should be done for 108 times on Sunday, which will give protection from heart diseases.

    ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुवरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।।
    On a Monday night, while sitting in a comfortable position chant the mantra of the moon (ऊं सोम सोमाय नम…) for 108 times. It is beneficial for heart diseases and keeps you absolutely fit. That is why most astrologers recommend going for a personalized health report in the early days of your life. This would shield you from most diseases and keep heart-related ailments at bay.
    On Tuesday, the mantra should be chanted one hundred and eight times at the time of worship. ऊं अं अंगारकार नमः ।।
    Emerald, White Pearl, and Yellow Topaz should be worn by a person suffering from any heart problems.
    It is very necessary for the planet, sun to be in its favorable position in your horoscope. If the sun's position is not favorable in your horoscope, then you should render water filled in a copper vessel to the planet, Sun, every day.
    Chanting Sun’s Seed Mantra is also very beneficial to avoid all sorts of heart- related ailments. ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।
    Plant a succulent plant for eradicating heart problems from your life and water it every day. It will definitely benefit you as this plant removes heart diseases.
    Sit in a very comfortable position and Chant Moon mantras at least 108 times, “Om som Somaaya Namah”.
    Chant Mars Mantras regularly at least 108 times while sitting in a comfortable position. “Om Angangar Kaaya Namah”.

Medical astrology

 The following list denotes planets and the corresponding medical astrology predictions of the organ/ body part/ health issues they represent:

Sun: Stomach, heart, head, back, the right eye of a man, left eye of a woman, vitality, joint, sinus, migraine, high fever, etc.

 
Moon: Lungs, blood, body fluids, brain, left eye of a man, right eye of a woman, insomnia, and asthma. When aligned with Saturn it causes dry cough, diabetes, vomiting, etc.

 
Mars: Blood, thalassemia, chest, nose, gall bladder, bile, bone marrow, red blood cells, etc. It causes brain disorder, itching, blood clotting, female genital diseases, knee problems, etc.

 
Mercury: Nervous system, skin, face, thyroid. It has a direct influence over mental disorders, ear problems, etc.

 
Jupiter: Liver, kidneys, pancreas. Excessive fat gain, fatty liver, heart tumor, memory loss are few effects of a weak Jupiter.

 
Venus: It has a direct impact on the throat, throat glands, face, cheeks, urine problems, ovarian cysts, etc. A weak Venus can also cause impotency.

 
Saturn: Legs, bones, muscle, teeth, hair, physical weakness, joint pain, arthritis, gastric problems, etc.

 
Rahu: Rahu may cause cancer, breathing problems, ulcers, cataracts, stammering problems, etc.

 
Ketu: This is the ‘karaka’ planet of the abdomen. It is also responsible for wounds and flesh rotting due to insect bite. Ketu brings in mysterious diseases, which may gradually weaken our immunity. It can also cause physical weakness, stomach pain, etc.


The Seven Chakras and their related human characteristics & organs.



1. Muladhara or Root Chakra:

Mental Characteristic: Fear, indiscipline, facing tough situations, being greedy & insecure, sleeplessness, work longevity.

Physical/mental health problems related to Flesh, muscles, teeth, bone, knee, feet, joints, rheumatism, endocrine gland - adrenal cortex.

2. Svadhishthana or Sacral Chakra:

Mental Characteristic: Self Assurance, financial wealth, luck, material and spiritual life, justice, education, dishonesty, opposing religion and philosophy, expansion, passion.
Physical/mental health problems related to the Liver, hips, glands, hormones, pancreas, diabetes, blood vessels, buttocks, obesity, sexual urges, and sexual endocrine gland issues, ovaries, or testicle issues.

3. Manipura or Solar Plexus Chakra:

Mental Characteristic: Independence, courage, will power, generosity, protection, clarity, energy drive.

Physical/mental health problems related to Sexual energy, head, blood, digestive system, bile, accidents, metabolism, burns, fractures, fever, piles, skin rashes, electronic shock, suicidal tendencies, pancreas, Endocrine gland: Adrenals.

4. Anahata or Heart Chakra:

Mental Characteristic: failure in love, extreme attachment to materialistic things, importance to luxuries, and unhealthy relationships

Physical/mental health problems related to Throat, neck, sexual organs, pelvis, menstrual irregularity, semen, urinary bladder, kidneys, and Endocrine gland: Thymus.

5. Vishuddha or Throat Chakra:

Mental Characteristics: Lack of intelligence and communication, bad decision-making.
Physical/mental health problems related to Abdomen, skin, nervous system, neck, mouth, bronchial tube, tongue, lungs, hands arms, insomnia, deafness, dyspepsia, Endocrine gland: Thyroid and Parathyroid gland.

6. Ajna or Third Eye Chakra:

Mental Characteristic: Being over-confident, lack of awareness, dominating, and wrong judgment.

Physical/mental health problems related to Eyesight, gall bladder, spine, belly, headaches, constipation, blood pleasure, immune system, breast, face, psychic problems, sleep disorder, tuberculosis, cough, cold, hyper-sensitivity, over-reaction, lack of appetite.

7. Meditation Sahasrara or the Crown Chakra:

Physical/mental health problems related to Memory problems, productivity, femininity, motherhood, depression, emotional disorder, nightmares, nervous system, neurological diseases like Parkinson’s, Alzheimer’s, paralysis, epilepsy. Head, pineal gland, skeletal and muscular systems Endocrine gland: Pineal gland.

Kitchen Spices Jyotish In Hindi

 मसाले और ग्रह

  1. नमक (पिसा हुआ) – सूर्य
  2. लाल मिर्च (पिसी हुई) – मंगल
  3. हल्दी (पिसी हुई ) – गुरु
  4. जीरा (साबुत या पिसा हुआ) – राहु केतु
  5. धनियां (पिसा हुआ) – बुध
  6. काली मिर्च (साबुत या पाउडर) – शनि
  7. अमचूर (पिसा हुआ) – केतु
  8. गर्म मसाला (पिसा हुआ) – राहु
  9. मेंथी- मंगल
  10. सौंफ – शुक्र और चंद्र
  11. दालचीनी – मंगल और शुक्र
  12. जौं – सूर्य और गुरु
  13. हरी इलायची – बुध
  14. हींग – बुध


मसाले के सेवन से अपने स्वास्थ्य और ग्रहों को ठीक करें। भारतीय रसोई में मिलने वाले मसाले सेहत के लिए तो अच्छे होते ही हैं पर साथ में उन के सेवन से हमारे ग्रह भी अच्छे होते हैं।


नमक – सूर्य
नमक सूर्य ग्रह को दर्शाता है| रात में 12 बजे के बाद लकड़ी का टुकड़ा लेकर आएं| ये ध्यान रहे की लकड़ी लाते वक्त आपको कोई देख ना पाए| फिर सुबह तांबे का लोटे जल से भरें|

सूर्य गृह को तांबे के लोटे वाला जल चढ़ाए उसमे से थोड़ा सा जल लोटे में बचा लें| अब बचे हुए जल में थोड़ा नमक मिलाकर उस लकड़ी के टुकड़े को भिगाएं| सूर्य को जल चढ़ाते वक्त जो जगह गीली हुई है इस भीगी लकड़ी को वहां रख दें| लकड़ी के साथ एक लाल फूल भी रखना है| इससे आपका सूर्य ग्रह मजबूत होता है|

घर में धन को बनाए रखने के लिए :

कांच का गिलास ले अब इसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रखें और उसके पीछे लाल रंग का ब्लब लगा दें, जब गिलास का पानी सूखे जाए तो उस गिलास को साफ कर ले| पैसे की कमी होना रुक जाएगी|



मेथी और चंद्र
मेथी चंद्र को दर्शाती है| 100 ग्राम मेथी ले | अब इसके बराबर तीन हिस्से करें| पहला हिस्सा किसी मंदिर में चढ़ा दें| दूसरा हिस्सा घर की छत पर रखें और मेथी का तीसरा हिस्सा अपने किचन में रखें| जब भी मेथी बनाने के लिए घर लाएं तो उसमें किचन मे रखें तीसरे हिस्से की मेथी से थोड़ी निकालकर मिलाए|मेथी दाने हमारे बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और Damage Hair को फिर से अच्छा बना देते हैं| इस में प्रोटीन होता है, इसलिए इन्हे अपनी डाइट में भी शामिल करने से बाल हेल्दी और खूबसूरत बनते है और Hair Fall भी रुक जाता है|

इनको रात भर के लिए भीगा दीजिये | अब सुबह इसका पेस्ट बना लीजिये और पेस्ट में एक चम्मच नारियल तेल या जैतून तेल मिलाकर बालों में लगा लीजिये फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें|

लाल मिर्च और मंगल
लाल मिर्च मंगल ग्रह को दर्शाती है| आज ही सवा किलो (1 किलो 250 ग्राम ) लाल मिर्च घर लेकर आएं| फिर सभी मिर्चों को किचन को छोड़कर किसी साफ जगह रखें| उसमे से 1 मिर्च आग में डाल दें उसके बाद एक मिर्च रोज सब्जी या दाल में डालें|

अगर किसी को नजर लग गई है, तो लाल मिर्च का उपयोग कीजिए| नमक, रोई, प्याज के छिलके, लाल मिर्च व लहसून लेकर जिसे नज़र लगी है उस पर 7 या 21बार घुमाने ले फिर अंगारे पर डाल दें | फिर उस अंगारे को रोगी के सिर से उलटा 21 बार घुमाने से खतनाक से खतरनाक नजर उतर जाती है.


धनिया और बुध
धनिया बुध ग्रह को रिप्रजेंट करता है| आज करीब 100 ग्राम पिसा धनिया बाजार से ले आएं| इस धनिया के 3 बराबर हिस्से करें| दो हिस्से को अलग अलग लाल कागज में और बाकि धनिये के एक हिस्से किसी डिब्बे में बंद कर लें| एक हिस्सा लाल कागज का किसी मंदिर वगैराह में जाकर अग्नि में चढ़ा दें| दूसरा हिस्सा घर आने से पहले किसी सुनसान जगह पर मिट्टी में दबा दें| अब जब भी धनिया लाएं इसमें डिब्बे में बंद ये वाला धनिया पाउडर थोड़ा मिला लें|

अगर आपको आपके घर में बरकत लानी है तो नमक, धनिया, हल्दी, कमलगट्टे घर लाए | नमक साबुत,धनिया पावडर , हल्दी की कम से कम 5 पांच गाँठ ओर कमलगट्टे कम से कम 11 नग होने चाहिये| इन सब चीजों को अच्छी तरह से साफ़ कर के छोटी-छोटी पोलिथिन में अलग-अलग डाल कर पैक कर ले | उसके बाद सभी को किसी बड़ी पोलिथिन में एक साथ डाल कर आपके घर के ईशानकोण में रख दे. आपके घर मे बरकत का रास्ता खुलेगा|

सौंफ – शुक्र और चंद्र
सौंफ खाने से शुक्र ग्रह और चंद्र ग्रह दोनों ही अच्छे होते है। सौंफ को मिश्री के साथ या उसके बिना भी खा सकते है। इसको नियमित खाने के बाद खाने से एसिडिटि और जी मिचलाने जैसी समस्या कम होने लगती है। जब आप घर से किसी काम के लिए निकल रहें हों, तब सौंफ को गुड के साथ खाकर जाए। इससे आप का मंगल ग्रह आप का काम पूरा करने में साथ देता है।

दालचीनी – मंगल और शुक्र
दालचीनी मंगल और शुक्र ग्रह दोनों को दर्शाती है। दालचीनी को शहद में मिलाकर पानी के साथ लेने से आपका मंगल और शुक्र शांत रहते है| इसको खाने से आप के शरीर में शक्ति भी बढ़ती है और सर्दियों में कफ की समस्या कम होती है।


काली मिर्च – शनि
काली मिर्च शुक्र और चंद्रमा को दर्शाती है। इसके सेवन से कफ की समस्या कम होती है और हमारी स्मरण शक्ति बढ़ती है। तांबे के किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर खाने की टेबल (Dining Table) पर रखने से घर को नज़र भी नहीं लगती है।

जौं – सूर्य और गुरु
जौं सूर्य ग्रह और गुरु ग्रह को दर्शाता है। जौं के आटे की रोटी खाने से पथरी कभी नहीं होती।

हरी इलायची – बुध
हरी इलायची बुध ग्रह को दर्शाती है। अगर किसी को दूध पचाने में परेशानी होती है, तो हरी इलायची उस में पका कर फिर दूध का सेवन करना चाहिए |

हल्दी – गुरु
हल्दी के गुण हम सबसे छुपे नहीं हैं, हल्दी बृहस्पति ग्रह को दर्शाती है। हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांध ले फिर गुरुवार के दिन इसको अपने गले में धारण करने ले, इससे बृहस्पति केअच्छे फल मिलते हैं | हल्दी वाला दूध पीने से Arthritis, Bones और Infections में भी फायदा मिलता है।

जीरा – राहु केतु
जीरा राहू और केतू दोनो ग्रहों को दर्शाता है। जीरे का सेवन खाने में करने से हमारे दैनिक जीवन में सौहार्द व शांति बानी रहती हैं।

हींग – बुध
हींग बुध ग्रह को दर्शाती है। हींग का प्रतिदिन सेवन करने से वात व पित्त के रोग काम होते हैं। हींग से पाचन शक्ति भी बढ़ती है और क्रोध को काम करने मे सहायक होती है |

ज्योतिष में मसालों के फायदे - Remedies

यह मसाले हमारे ग्रह-नक्षत्रों को भी प्रभावित करते हैं। कौन सा मसाला, आपके जीवन में कहां प्रभाव डालता है और किस ग्रह को एक्टिव करके आपको लाभ या नुकसान पहुंचाता है |


खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक बहुत महत्वपूर्ण है। नमक का संबंध सूर्य से माना जाता है। नमक आप जल में मिलाकर सूर्य को देते हैं तो यह आपको कर्ज से मुक्ति का रास्ता निकालता है तो वहीं इसका सेवन कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करता है और उसके अशुभ प्रभाव को दूर करने का काम करता है।

लाल मिर्च नवग्रहों के सेनापित मंगल ग्रह से संबंधित है। जिनकी कुंडली में मंगल की स्थिति सही नहीं है तो उनको लाल मिर्च का दान करना चाहिए। मंगल जातक को साहसी बनाता है और इसके शुभ प्रभाव से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इसका प्रभाव पारिवारिक जीवन पर भी पड़ता है। वहीं कुंडली में अगर मंगल सही नहीं है तो त्वचा संबंधित कई रोग हो सकते हैं। लाल मिर्च कुंडली में मंगल की स्थिति को मजबूत करता है।

हल्दी कई मायनों में गुणकारी होती है। हल्दी बृहस्पति ग्रह से संबंधित होती है और इसके सेवन से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है। हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है इसलिए इसके सेवन से व्यक्ति भाग्यशाली होता है और कई क्षेत्रों में लाभ प्राप्त करता है। हल्दी के उपाय करने से बृहस्पति ग्रह कुंडली में मजबूत होते हैं। वहीं कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति सही नहीं है तो जीवन में कई असफलताओं का सामना करना पड़ता है।

जीरा राहु-केतु का प्रतिनिधित्व करते हैं। जीरा का निरंतर सेवन सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। राहु-के शुभ फल की प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन दही में जीरा डालकर प्रयोग करें तो जीवन में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी प्राप्त होती है। साथ ही भाग्य भी साथ देता है।

धनिया ग्रहों के राजकुमार बुध से संबंधित होता है। धनिया के उपाय करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और घर मे बरकत का रास्ता खुलता है। बुध की मजबूत स्थिति से व्यक्ति बौद्धिक रूप से धनी और कुशल वक्ता बनाता है। साथ ही धन के मामले में भी बुध का साथ मिलता है। वहीं इसके अशुभ प्रभाव से जीवन में दरिद्रता आती है और कारोबार में हानि का सामना करना
पड़ता है। साथ ही मानसिक रूप से परेशानी आती है।

काली मिर्च शनि ग्रह से संबंधित होती हैं और इसके सेवन से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है। अगर शनि अशुभ प्रभाव दे रहा है तो काली मिर्च के उपाय करने चाहिए। शनि ग्रह व्यक्ति को धैर्यवान और साहसी बनाता है। साथ ही जीवन में स्थिरता बनी रहती है और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है। वहीं शनि जब अशुभ प्रभाव देता है तो जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और व्यक्ति की जिंदगी कारावास जैसी हो जाती है।

पिसा हुआ आमचूर का संबंध केतु ग्रह से है। केतु केवल अशुभ नहीं देता बल्कि शुभ प्रभावों के लिए केतु को जाना जाता है। कुंडली में अगर केतु शुभ स्थान पर हो तो वह रंक को राजा बना देता है और हर क्षेत्र में सफलता देता है और समस्याओं से मुक्ति दिलाता है। वहीं अशुभ केतु का प्रभाव जीवन में कईसमस्याएं लाता है। हर कार्य में बाधा आती है और कालसर्प दोष निर्माण करता है। केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति के लिए आमचूर का प्रयोग काफी लाभदायक सिद्ध होता है।

 पिसा हुआ गर्म मसाला राहु का प्रतिनिधित्व करता है। गर्म मसाला जिस तरह खाने का स्वाद बढ़ाता है, उसी तरह कुंडली में राहु का शुभ प्रभाव जीवन में हर खुशी देता है। वह साहस प्रदान करता है। जिस तरह ज्यादा गर्म मसाला खाने को खराब कर देता है, उसी तरह अशुभ राहु के प्रभाव से कोई न कोई बाधा आती रहती है। साथ ही असफलताओं का सामना करना पड़ता है। राहु के शुभ प्रभाव के  गर्म मसाला का उपाय जीवन में समृद्धि लाता है।

मेथी मंगल ग्रह से संबंधित होती है। मंगल के शुभ प्रभाव से व्यक्ति किसी के आगे नहीं झुकता और अपनी बात को सही सिद्ध करता है। परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और सभी सदस्यों के साथ संबंध मुधर रहते हैं। साथ ही जिस क्षेत्र में अपना योगदान करता है, वहां सफलता मिलती है। कुंडली में मंगल की अशुभ स्थिति से जमीन, परिवार, कर्ज जैसी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्वास्थ्य के मामले में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है।