Pages

06 February 2021

Numerology - Kua number

 HOW TO CALCULATE KUA NUMBER ?

Kua number chinese solar calendar par based hai, jiska upyog fengshui mein lucky direction ko janne ke liye kiya jata hai.
Kua number calculate karne ke liye sabse pehle apne birth year ke sabhi anko ka total karke single digit mein le aaye,
Ab jo bhi single digit number aaya usko agar aap male hain to 11 mein se ghata de agar aap female hain to birth year ke single digit mein 4 add kar de ab jo bhi ank aaye agar wo dubble digit mein hai to usko single me le aaye wahi aapka kua number hai.

Ex :- maan lijiye kisi ka birth year 1985 hai to ham 1985 ke sabhi anko ka total kar lete hain 1+9+8+5=23=5 aaya ab agar ye male hai to 11 me se 5 ko ghata denge 11-5=6 male ke liye kua number 6 hua.
Agar ye ek female hai to 4 ko aad karna hai to 5+4=9 kua number hua female ke liye.

Kua number ke according 4 direction aapke liye lucky aur 4 direction unlucky hoti hai.
Kua number ko 2 group mein banta gaya hai,
EAST group aur WEST group,

EAST Group kua number =1,3,4,9
WEST Group kua number =2,6,7,8

Ab aap dekhiye aapka kua number kis group mein aata hai agar EAST group mein aata hai to EAST group me aane wale sabhi direction aapke liye lucky hoga aur agar aapka kua number west group mein aata hai to west group mein aane wale sabhi direction aapke liye lucky honge.
Aaiye jante hain EAST aur WEST group me aane wale direction kon kon se hain.

EAST group- N, S, E, SE

WEST group- W, SW, NW, NE

Maan lijiye aapka kua number 3 hai to dekhiye 3 EAST group mein aata hai to EAST group me aane wale sabhi direction aapke liye lucky honge.

Note- Kua number 5 agar aaye to male ke liye kua 2 aur female ke liye kua 8 mana jaega

Numerology - Remedies

LO SHU GRID MISSING NUMBER REMEDIES 

 ( लोशु ग्रिड में अनुपस्थित अंको का उपचार) -

 NUMBER 1 - घर के उत्तर दिशा में aquarium रखें या fountain लगाएं। अपने दाहिने हाथ की कलाई पे लाल धागा भी बांध सकते हैं। 

 NUMBER 2 - अपने कमरे के दक्षिण-पश्चिम दिशा में बिना पानी के पहाड़ का चित्र लगा सकते हैं। crystal का माला या bracelet पहनना चाहिए। 

 NUMBER 3 - अपने घर के पूर्व दिशा में हरे पौधे लगाएं। पंचमुखी रुद्राक्ष या तुलसी का माला धारण करें। 

NUMBER 4 - पंचमुखी रुद्राक्ष या तुलसी का माला धारण करें। घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में हरे पौधे लगाएं। 

NUMBER 5 - घर के मध्य भाग में crystal या मनीप्लांट का पौधा रखना चाहिए। घर के center में एक बिना पानी के पहाड़ का चित्र भी लगा सकते हैं। 

 NUMBER 6 - अपने हाथ में golden color का Metal वाला Tough ( कड़ा ) या bracelet धारण करें। आप golden color का metallic chain वाली घड़ी भी पहन सकते हैं। घर के पश्चिम-उत्तर में धातु कि बनी मूर्त्तियां रखें। 

NUMBER 7 - इसके लिए आपको अपने हाथ में golden + silver chain वाली घड़ी या bracelet पहनना चाहिए। धातु कि बनी मूर्त्तियां घर के पश्चिम में रखना चाहिए।

 NUMBER 8 - घर के उत्तर-पूर्व में crystal लगाएं या crystal का माला या bracelet धारण करें। 

NUMBER 9 - अपने कमरे के दक्षिण में red light या fire का चित्र लगाएं। अपने हाथ पे लाल धागा भी बांध सकते हैं।

KETU

The Headless Devil. The ONLY grah which DENIES 

Lets talk about Ketu.

1. DIVORCE
2. BREAK UP
3. UNEMPLOYMENT
4. Headless
5. Directionless
6. Energy
7. Detachment
8. Disownment
9. Dispersion
10. Lack of Focus
11. Scattered
12. Lost
13. Surrender
14. APATHY
15. Losses
16. DHOKHA (FAREB)
17. Deadly Diseases
18. Foot
19. Ankle
20. Hip Joint
21. Knees Joint
22. Arthritis
23. Cancer
24. DIABETES TYPE 1
25. INJECTION
26. DRUGS TAKEN BY INJECTION
27. Penetration
28. SEXUAL PERFORMANCE SPEED of MALE
29. OVER PAMPERED MALE CHILD


Deepest OCCULT KNOWLEDGE

  • POWER of Black Magic ( SATURN+KETU in 6th or 8th House)
  • WIZARD (Male Witch)
  • MUSLIM TANTRIK/FAKIR
  • TAYA, CHACHA, GRANDFATHER
  • 6th HOUSE KETU is the INHERITANCE of Prarabdh KARM (Generation DEBT& CURSES) from GRANDFATHER
  • 8th HOUSE KETU is the INHERITANCE of Prarabdh KARMA (Generation DEBT& CURSES) from IN -LAWS


KETU problems CAN NEVER BE ESCAPED. ONE MUST SUFFER
BUT IT is only for 7 YEARS


KETU gives MOKSH
HOW??

  • Break up from NON-Committal Boyfriend/Girlfriend  
  • Divorce from USELESS spouse 
  • To be FIRED from LOW PAYING/OVER BURDENED JOB 
  • Loss/END of Unprofitable Business 
  • Disownement from NEGATIVE family and Friends 
  • Cut OFF from FRENEMIES (Enemies in disguise of Friends) 
  • To Become NEAR PARAMATHMA( GOD) 
  • To BECOME ONE with ONESELF
  •  
    KETU SHOWS THE NAKED BITTER REALITY OF LIFE AND FAMILY

संतान प्राप्ति के उपाय

🌹यदि किसी दम्पति को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो वह स्त्री शुक्ल पक्ष में अभिमंत्रित संतान गोपाल यंत्र को अपने घर में स्थापित करके लगातार 16 गुरुवार को ब्रत रखकर केले और पीपल के वृक्ष की सेवा करें उनमे दूध चीनी मिश्रित जल चड़ाकर धुप अगरबत्ती जलाये संतान सुख अति शीघ्र प्राप्त होगा । 🌹पति पत्नी गुरुवार का ब्रत रखें या इस दिन पीले वस्त्र पहने , पीली वस्तुओं का दान करें यथासंभव पीला भोजन ही करें ..... अति शीघ्र योग्य संतान की प्राप्ति होगी । 🌹संतान सुख के लिए स्त्री गेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं ... शीघ्र ही उसकी गोद भर जाएगी । 🌹शुक्ल पक्ष में बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें ... निश्चय ही संतान की प्राप्ति होगी । 🌹किसी भी गुरुवार को पीले धागे में पीली कौड़ी को कमर में बांधने से संतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है । 🌹संतान प्राप्ति के लिए स्त्री पारद शिवलिंग का नियम से दूध से अभिषेक करें ... उत्तम संतान की प्राप्ति होगी । 🌹हर गुरुवार को भिखारियों को गुड का दान देने से भी संतान सुख प्राप्त होता है । 🌹पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में आम की जड़ को लाकर उसे दूध में घिसकर पिलाने से स्त्री को अवश्य ही संतान की प्राप्ति होती है यह अत्यंत ही सिद्ध / परीक्षित प्रयोग है । 🌹रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन निसंतान स्त्री यदि पीपल पर दीपक जलाये और उसकी परिक्रमा करते हुए संतान की प्रार्थना करें उसकी इच्छा अति शीघ्र पूरी होगी । 🌹श्वेत लक्ष्मणा बूटी की 21 गोली बनाकर उसे नियमपूर्वक गाय के दूध के साथ लेने से संतान सुख की अवश्य ही प्राप्ति होती है ।

ज्योतिष की लाल किताब में लिखित उपाय |

ज्योतिष की लाल किताब में लिखित उपाय देखने और पड़ने में सरल और छोटे लगते हैं, लेकिन ये अत्यंत ही शीघ्र प्रभाव देने वाले होते हैं। नीचे दिए गए लाल किताब के इन 94 उपायों में से एकाधिक उपाय को भी श्रद्धापूर्वक कम से कम 43 दिन तक किये जाये तो आश्चर्यजनक रूप से चमत्कारी एवं लाभकारी परिणामों की प्राप्ति होती है। 1- किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को शुरू करने अथवा यात्रा पर निकलने से पूर्व थोड़ा गुड़ खाकर पानी पीयें। 2- घर में बड़ी बुजुर्ग महिलाओं (दादी माँ, चाची, बुआ आदि ) को समुचित सम्मान-सेवा द्वारा प्रसन्न रखें। 3- घर में गाय पालें और उसकी यथासंभव सेवा सुश्रुषा करें परन्तु वह गाय काले रंग की होनी चाहिए, सफ़ेद नहीं। 4- रात को सोते समय 5 कागजी बादाम को सिरहाने रखें और दूसरे दिन उन्हें ले जाकर देवमन्दिर में दान कर देवें। 5- घर में अगर गाय भैंस हो तो उसके दूध का उपयोग स्वयं करें या परिवार वाले करें। इस दूध का विक्रय किसी भी हालत में न करें। 6- गर्मी के दिनों में रास्ते पर पथिकों के लिए ठंडा जल पीने की व्यवस्था करें। 7- चांदी की दो ठोस गोलियों को अपने पास सदैव रखें। 8- तंदूर में सिकी रोटी में गुड मिलाकर पालतू कुत्तो को खिलाएं। 9- त्रिधातु (सोना+ चांदी+तांबा) से विधिपूर्वक निर्मित अभिमंत्रित पवित्री (दरिद्रता नाशक मुद्रिका )अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में गुरुवार को धारण करें। यह मुद्रिका अदभुत चमत्कारी होती है। 10- चांदी की बिना जोड़ वाली अंगूठी तर्जनी उंगली में पहन कर रहें। 11- घर में तोता, मैना आदि को पालें या बाहर के पक्षियों को भी बुलाकर उन्हें खिलाएं पिलायें। 12- पन्ना या हीरा में से कोई एक रत्न अंगूठी में जड़वा कर धारण करें। 13- घर के किसी कोने में चांदी का एक चौकोर टुकड़ा गाड़ देवें। 14- अपने वेतन का एक निश्चित अंश पहले निकालकर तिजोरी, लॉकर या पर्स में रखें और उसे खर्च न करें। 15- प्रतिदिन स्नानादि से निवृत होकर नाभि में केसर का तिलक लगावें। 16- मंदिर में जाकर प्रतिदिन गर्भगृह या उसके परिसर में पोंछा लगाएं। 17- लाल रंग की 43 गुंजाओ को सोने के एक टुकड़े या किसी आभूषण के साथ पीले कपडे में बांधकर अपने घर में किसी पवित्र स्थान में रखें। 18- सांप को कभी ना मारे, बल्कि उसके बिल के पास जाकर, चांदी के कटोरे में दूध रखकर आवें। 19- सरसों का दीपक देवमन्दिर में जलाएं या उसकी व्यवस्था करें। 20- भोजन के पूर्व गौ ग्रास निकाल कर गाय, कौआ अथवा कुत्ते को खिलाएं। 21- गौशाला में जाकर गाय के गले में पीतल की घंटियां बांधे। 22- पत्नी के मस्तक पर स्वर्णाभूषण करवाएं। 23- प्रतिदिन घर के बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण करें। 24- रसोईघर के लिए उपयोगी लोहे की वस्तुओं (जैसे तवा , कढ़ाही , करछुल , छलनी आदि ) का अभावग्रस्त लोगों में दान करें। 25- कौओं और काले कुट्टन को मीठी रोटी खिलाएं। 26- किसी भी पशु-पक्षी का शिकार न करें। 27- स्नान करते समय थोड़ा दूध पहले मस्तक पर रखें। 28- आप स्वयं भी कोई न कोई स्वर्णाभूषण शरीर पर अवश्य धारण करें। 29- चार सौ ग्राम धनिया बहती नदी के जल में प्रवाहित करें। 30- घर-आँगन में हरे पौधों के गमले तथा तुलसी का पौधा अवश्य रखें। 32- एक लोटा गंगाजल से भरकर तथा उसके अंदर चांदी के दो सिक्के दाल कर बंद कर घर में रखें। (ढक्कन लगाकर) 33- रात को सोते समय सिरहाने एक गिलास में पानी भरकर रखें और सुबह उठकर बिना मुंह धोये उसे पी ले। 34- असली मूंगा रतन का एक टुकड़ा हमेशा ही सिरहाने तकिया के नीचे रखकर रात में सोये। 35- पैरों के दोनों अंगूठों में चांदी का छल्ला पहन कर रहें। 36- दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी धारण करें। 37- कान छिदवाकर उसमें सोने के कुण्डल धारण करें। 38- घर में कुत्ता पाले और उसकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखें। 39- काली चीटियों को चीनी मिश्रित आटा खिलाएं। 40- कभी किसी को धोखा देने की नीयत न रखें। 41- एक सुखा नारियल शनिवार को बहती नदी के जल में प्रवाहित करें। 42- कुंवारी कन्याओं की समय–समय पर पूजा किया करें और उन्हें दूध चावल, चांदी का दान देकर उनका आशीर्वाद लें। 43- हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड, रामायण का प्रतिदिन पाठ करें। 44- काला सुरमा खुली शीशी में रखकर किसी एकांत स्थान में जाकर जमीन में गाड़ दें। 45- प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी की प्रतिमा को सिन्दूर का लेप लगाएं। 46- एक पैग शराब भैरों या काल भैरव के मंदिर में जाकर उन्हें अर्पित करें। 47- किसी कूप या तालाब में प्रति शनिवार को लगातार तांबे का एक सिक्का गिराएं। ध्यान रखें आपको कोई देखने न पाएं। 48- तीन अंधे व्यक्तियों को घर पर बुलाकर हर शनिवार को भरपेट खिचड़ी खिलाएं। 49- नारियल के ऊपर एक छेड़ बनाकर उसे तिल और चीनी से भर दें और एकांत स्थान पर जमीन के अंदर इस ढंग से गाड़ देवें की उसका ऊपर वाला छेड़ जमीन से कुछ ऊपर रहे वह ढकने न पावे। 50- प्रतिदिन काले कौओं को अपने भोजन में से ग्रास निकाल कर खाने को देवें। 51- नदी किनारे जाकर मछलियों को आते की गोलियां प्रति शनिवार को खिलावें। 52- प्रति शनिवार 250 ग्राम गाय का कच्चा दूध समीप के किसी कुँए या सरोवर में डालें। ध्यान रखें आपको ऐसा करते कोई देखे नहीं। 53- 108 मनके की मंत्रसिद्धि चैतन्य मूंगे की माला किसी शुभ नक्षत्र वाले मंगलवार को विधिपूर्वक धारण करें। 54- तांबे का कड़ा दाहिनी कलाई में धारण करें। 55- शहद और सिन्दूर का घोल बहती नदी के जल में प्रति मंगलवार को प्रवाहित करें। 56- किसी मंगलवार को एक छोटी शीशी में शहद भरकर एकांत स्थान में ले जाकर गाड़ दें। 57- प्रातः काल सूर्योदय के पूर्व उठकर प्रतिदिन थोड़ा शहद जीभ से चाटें। 58- श्वेत वस्तुओं (हाथी दांत, मोती, चांदी, स्फटिक, माला अथवा मंत्रसिद्ध चैतन्य स्फटिक श्रीयंत्र आदि) को अपने पास रखें। 59- घर में रखें अस्त्र-शास्त्रों में जग न लगने पावे, इसके लिए उसे समय-समय पर विशेष कर मंगलवार को उनकी अच्छी तरह सफाई करें। 60- तांबे की दो गोलियां बनाएं, उनमे से एक को किसी मंगलवार को बहती नदी में प्रवाहित कर दें और दूसरी हमेशा अपने पास रखें। 61- अपनी पत्नी को चांदी के बाले में लाल रंग का हकीक नाग जड़वा कर दोनों कलाइयों में धारण करवाएं। 62- चांदी का कड़ा बनवाकर उसमे ताम्बे की नौ कील लगवाएं और मंगलवार को उसे विधिपूर्वक दाहिने हाथ में पहने। 63- हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल रंग की मिठाई मंगलवार को अर्पित करें और प्रसाद बाँटें। 63- भोजन बन जाने के बाद चूल्हे की आग को बाहर निकालकर पानी के बजाय दूध से बुझावें। 64- घर में सदैव किसी ढक्कनदार पात्र में गंगाजल अवश्य रखें। 65- घर में आता पीसने की चक्की रखें और उसको प्रयग में लेवें। 66- चूल्हे पर चढ़े गर्म तवे पर ठन्डे जल का छींटा देने के बाद ही रोटी सकें। 67- लहसुनिया जड़ित अंगूठी मध्यमा अंगुली में धारण करें। 68- फिटकरी के दन्त मंजन का प्रयोग करें। 69- दूध से भरी बोतल मनोकामना सहित एकांत स्थान में जमीन में गाढ़ दें। 70- अपने आवास के सामने के गड्ढे को यथा शीघ्र पत्थर-मिटटी से भरवा दें। 71- पीपल के वृक्ष को प्रतिदिन जल मिश्रित दूध से सींचे। 72- दरवाजे पर लाल-पीले खुशबूदार फूलों के पौधे लगाएं। 73- घर में काम से काम घी का एक दीपक शाम क अवश्य जलावें। 74- अपने मकान की बाईं ओर बानी कोठरी को प्रकाश रहित कर दें। 75- नदी किनारे जाकर मछलियों को आते की गोलियां प्रति शनिवार को खिलावें। 76- नहाते समय किसी लकड़ी के पाते या चौकी पर बैठकर नहीं, जमीन पर या पक्के पर न बैठे। 77- प्रति शनिवार 250 ग्राम गाय का कच्चा दूध समीप के किसी कुँए या सरोवर में डालें। ध्यान रखें आपको ऐसा करते कोई देखे नहीं। 78- 108 मनके की मंत्रसिद्धि चैतन्य मूंगे की माला किसी शुभ नक्षत्र वाले मंगलवार को विधिपूर्वक धारण करें। 79- तांबे का कड़ा दाहिनी कलाई में धारण करें। 80- शहद और सिन्दूर का घोल बहती नदी के जल में प्रति मंगलवार को प्रवाहित करें। 81- किसी मंगलवार को एक छोटी शीशी में शहद भरकर एकांत स्थान में ले जाकर गाड़ दें। 82- प्रातः काल सूर्योदय के पूर्व उठकर प्रतिदिन थोड़ा शहद जीभ से चाटें। 83- श्वेत वस्तुओं (हाथी दांत, मोती, चांदी, स्फटिक, माला अथवा मंत्रसिद्ध चैतन्य स्फटिक श्रीयंत्र आदि) को अपने पास रखें। 84- घर में रखें अस्त्र-शास्त्रों में जग न लगने पावे, इसके लिए उसे समय-समय पर विशेष कर मंगलवार को उनकी अच्छी तरह सफाई करें। 85- तांबे की दो गोलियां बनाएं, उनमे से एक को किसी मंगलवार को बहती नदी में प्रवाहित कर दें और दूसरी हमेशा अपने पास रखें। 86- अपनी पत्नी को चांदी के बाले में लाल रंग का हकीक नाग जड़वा कर दोनों कलाइयों में धारण करवाएं। 87- चांदी का कड़ा बनवाकर उसमे ताम्बे की नौ कील लगवाएं और मंगलवार क उसे विधिपूर्वक दाहिने हाथ में पहने। 88- हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल रंग की मिठाई मंगलवार क अर्पित करें और प्रसाद बाँटें। 89- भोजन बन जाने के बाद चूल्हे की आग को बाहर निकालकर पानी के बजाय दूध से बुझावें। 90- घर में सदैव किसी ढक्कनदार पात्र में गंगाजल अवश्य रखें। 91- घर में आता पीसने की चक्की रखें और उसको प्रयोग में लेवें। 92- चूल्हे पर चढ़े गर्म तवे पर ठन्डे जल का छींटा देने के बाद ही रोटी सकें। 93- लहसुनिया जड़ित अंगूठी मध्यमा अंगुली में धारण करें। 94- फिटकरी के दन्त मंजन का प्रयोग करें।