आज हम भाग्यांक 1 से 9 तक के बारे में बात करते हैं। हर अंक को कम से कम शब्दों में प्रस्तुत करूंगा, आपके लिए समझना आसान हो जाएगा।
भाग्यांक :-
1- जिम्मेदार व परिवार के कर्ता- धर्ता
2- कंजूस, शांत व संवेदनशील
3- सात्विक, धार्मिक, शांत, जिम्मेदार व निर्णायक
4- कामयाब व परिवर्तन शील विचार वाले
5- बुद्धिमान, रहस्यमई स्वभाव व मानसिक शक्तियों वाला
6- सुंदरता प्रेमी, आकर्षण शक्ति वाला व कलात्मक
7- रहस्यमई, स्पष्टवादी व बातूनी
8- संघर्षमयजीवन, साहसी व मेहनती
9- बहादुर, नेतृत्व क्षमता वाले, साहसी व संकटों में लडने वाले।
अब आप स्वयं देख सकते हैं अपना भाग्यांक और उसका प्रभाव अपने जीवन में।
दोस्तों, मूलांक और भाग्यांक कुछ मित्र होते हैं और कुछ एक दूसरे के शत्रु। शत्रु से मेरा तात्पर्य है कि दोनों आपस में समन्वय नहीं बना पाते और जीवन में परेशानियां पैदा करते हैं।
कल मैं आपको मूलांक 1 के साथ सभी 9 भाग्य अंकों का संबंध बताऊंगा। कौनसा भाग्यांक, मूलांक 1 का सहयोग करता है और कौनसा भाग्य अंक परेशानी पैदा करता है।
मैं समझता हूं, शायद मैं आपको ठीक से समझ पा रहा हूं, आप विश्वास कीजिए, आप स्वयं ही अपनी राहों को आसान कर लेंगे।
मूलांक :-
हम मूलांक 1 से 9 तक के बारे में बात करते हैं। हर अंक को केवल दो शब्दों में प्रस्तुत करूंगा, आपके लिए समझना आसान हो जाएगा। मूलांक :-
1- महत्वाकांक्षी व पैदाइशी नेता
2- विश्वासपात्र व ईमानदार
3- भाग्यशाली व बुद्धिमान
4- व्यावहारिक व वास्तविक
5- अतिउत्साहित व यात्रा प्रेमी
6- संतुलित व गर्मजोशी
7- विद्वान व तर्कसंगत
8- सफल व सहज ज्ञान युक्त
9- आदर्शवादी, प्रभावशाली व चुंबकीय व्यक्तित्व।
अब आप स्वयं देख सकते हैं अपना मूलांक और उसका प्रभाव अपने व्यवहार में।
No comments:
Post a Comment