Pages

25 December 2021

Hare Krishna Mantra (Maha Mantra)

 

 This contains an image of: {{ pinTitle }}

 Hare Krishna Mantra (Maha Mantra)

Hare Krishna Mantra is one of the supreme mantra. Hare krisna mantra is known as Maha-mantra of Kailyug -(the supreme mantra of Kaliyug - the present era of machine where truth and righteousness are at their lowest level. ) It has been said that by repeating this mantra with faith and devotion, one can attain salvation and peace of mind. Hare means the another name of Vishnu meaning he who removes illusions. Ram is the name of the incarnation of Vishnu in the Treta yug. Krishna is the name of the incarnation of Vishnu in the 'Dwaper yug'. It is said that in every yug (era) Vishnu takes incarnation on earth to establish the law of truth and righteousness.

Hare Krsna Hare Krishna, Krishna Krishna Hare Hare
Hare Rama Hare Rama, Rama Rama Hare Hare"

Is Number 8 a struggling number ? - Numerology


Powerful number which can give success or failure
Is Number 8 a struggling number? 

Answer is No, 

Number 8 is not a struggling number, it is only been misunderstood by some people. 

Number 8 is the most powerful number in numerology. 

It is associated with Saturn planet. 

Number 8 has a lot of massive potential. 

According to numerology we should try to show the right path to this number and it can create wonders. 

Struggling here is only associated with hard work through this number, because of Saturn planet, otherwise the end result is victory. 

It can vanish your hard work can give go immense positive results. 

Number 8 is the number of material gains but has difficulties in life too specially with their relationships.

 Number 8 promotes success or failure, depends upon what side of vibration you are associated with. 

In Chinese numerology the word 'eight' means wealth which is associated with good fortune. 

Numerology is the right path to show how to succeed with number 8.

20 December 2021

विपरीत भाव का आकर्षण - Astrology


कोई भी चीज हमारे विपरीत हो तो हमे आकर्षित करती है। ओर दोनो विपरीत भाव एक दूसरे के पूरक भी है।


लग्न हम है तो सप्तम हमारा विपरीत यानी opposite spouse हमे आकर्षित करेगा। 

लग्न हम है तो सप्तम हमारा प्रतिद्वंदी, हमे आकर्षित करेगा। 

लग्न हम है तो सप्तम ग्राहक। ग्राहक को देखते ही हमारी बाहें खिल उठती है।


द्वितीय भाव धन है तो अष्टम भाव अकस्मात धन। 

द्वितीय विद्या है तो अष्टम गुप्त विद्या। 

द्वितीय भोजन है तो अष्टम भोजन के निकलने का द्वार।
नवम भाग्य है तो तृतीय पराक्रम। 

मतलब पराक्रम किये बिना भाग्य कहा से बनेगा। 

 

तृतीय काम है तो नवम धर्म। 

तृतीय भावनाओं के पनपने का स्थान है तो नवम उच्च कोटि की बूद्धि का स्थान।


चतुर्थ सुख है तो दसम कर्म का स्थान। 

मतलब जबतक कर्म नही करोगे बैठे बिठाए सुख नही मिलेगा।


पंचम बूद्धि है तो एकादश इच्छयापुर्ति या लाभ का स्थान। 

मतलब बूद्धि लगाए बिना कुछ नही मिलने वाला।
षष्टम प्रतियोगिता है संघर्ष है तो द्वादश मोक्ष। 

मतलब मोक्ष चाहिए तो उसके लिए बैराग का संघर्ष करो। भक्ति का संघर्ष करो।


शुक्र स्त्री है तो उसको पानी पूरी आकर्षित करती है यानी मंगल। 

शुक्र स्त्री है तो उसको सिंदूर, बिंदी, लाल साड़ी आदि आकर्षित करती है मतलब मंगल।


बुध बूद्धि है तो उसको गुरु आकर्षित करता है क्योंकि बुध का काम तो ग्रहण करने का है आगे उस ग्रहण की हुई चीज को सोचने का, चिंतन करने का काम तो गुरु का ही तो है।


चन्द्रमा क्रिया शील है तो वो हमेशा चाहता है कि वो एक जगह एकाग्रह हो। स्थतिर हो और ये स्थतिर कौन है ?

शनी।

स्थिरता तो शनी ही तो देता है।


सूर्य आत्मा है तो तो आत्मा को बैराग की ओर कौन लेके जाता है शनी। 

बैराग शनी ही तो है। 


तो इस तरह विपरीत भाव या ग्रह एक दूसरे के पूरक भी है और एक दूसरे को आकर्षित भी करते है।